IMG 20211226 WA0000 scaled

प्लास्टिक के पौधों से आप भ्रम फैला सकते है पर जीवन तुलसी के पौधे में ही है – सिसोदिया रामगढ जिले में रही तुलसी पूजन की धूम- सिसोदिया

हिन्दू समाज पार्टी ने आज अम्बेडकर पार्क थाना चौक रामगढ में तुलसी पूजन किया गया और पार्क की साफ सफाई भी किया। मौके पर उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने कहा – प्लास्टिक के पौधों से आप भ्रम फैला सकते है पर जीवन तुलसी के पौधे में ही है। आज यह बहुत खुशी की बात है कि रामगढ जिला में आज 25 दिसंबर को लगभग जगह हिन्दुओ ने तुलसी पूजन किया यह जागरूकता और छोटे छोटे प्रयासों से ही हम जल्द से जल्द हिंदुस्तान को हिन्दू राष्ट्र बनाने में सफल होंगे। और माँ तुलसी से भी आज यही आशीर्वाद मांगा है कि हमारा राष्ट्र जल्द हिन्दू राष्ट्र बने।
IMG 20211226 WA0001
इन्हे भी पढ़े :रांची रिवोल्ट – जनमंच एवं मोराबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति का चिपको आन्दोलन 26 को, जान दे देंगे लेकिन पेड़ों को काटने नही देने: डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष पंकज भारती जी ने कहा – कट्टरता ही धर्म की रक्षा करता है इसलिए ऐसे कट्टर बने कि धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगो को और उनके ढकोसले पर्वो का विरोध करें और अपनी संस्कृति की रक्षा करें। मौके पर उपस्थित थे- जिला प्रमुख- सन्दीप साहू, पंकज भारती, गंगा बेदिया, गुड्डू जी, पंकज साहू, सन्दीप कुमार, रणधीर कुमार, हरिशंकर बेदिया, विशाल यादव, सोनू सिंह, छोटू महतो किशन आनंद, प्रेम करमाली, आदर्श कुमार सहित और भी लोग शामिल हुए।

Share via
Send this to a friend