Screenshot 2023 07 31 11 20 39

Ranchi : बुंडू में 20 किमी के दायरेवालों से टोल वसूलने के विरोध में धरना

Ranchi :बुंडू टोल प्लाजा पर आजसू का अनिश्चित कालीन धरना , बुंडू में 20 किमी के दायरेवालों से टोल वसूलने के विरोध में    धरना

बुंडू टोल प्लाजा में रविवार सुबह से आजसू पार्टी का अनिश्चतकालीन धरना शुरु हो गया। उक्त धरने को माकपा द्वारा भी समर्थन दिया गया। मुख्य मांगें- बुंडू, तमाड़, सोनाहातु, राहे व अड़की प्रखंडों के निजी चार पहिया वाहनों से टोल टैक्स की वसूली नहीं किया जाना, तमाड़ के रायडीह एवं दिवड़ी में एन एच की बाई पास का निर्माण अविलंब शुरु करने, काँची नदी पुल के एक ही ओर के रास्ते को चालू रखने के कारण अबतक लगभग 24 मौतें हो चुकी हैं अतः पुल के दोनों ओर के रास्ते को अभिलंब चालू करने ,तुंजु से दिउड़ी मंदिर तक एन एच पर लगे स्ट्रीट लाइट को अभिलंब चालू करने, बुंडू टोल प्लाजा के दोनों ओर फुटपाथ एवं दोपहिया वाहनों के लिए अलग गेट निर्माण के अधुरे कार्य को अभिलंब पुरा करने आदि है।
टोल गेट मैनेजर, नितिन भारद्वाज- धरनार्थियों के मांगों के आलोक में रोड में लगे लाईट, अधुरे निर्माण कार्यों को एक सप्ताह के अंदर शुरुकर दिया जायेगा। 20 किलोमीटर परिधि के निजि वाहनों के लिए 330 रुपये प्रतिमाह के पास एनएचआई के दिशा निर्देशों के अनुसार दिया जाता है। पूर्ण निशुल्क एनएचआई के निर्देशों के बाद ही संभव है।

बुंडू टोल प्लाजा मैनेजर नितिन भारद्वाज ने कहा कि धरने के कारण टोल टैक्स की वसूली ठप हो जाने से हर घंटे औसतन 60 से 70 हजार रुपयों का नुकसान कंपनी को हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via