IMG 20201012 141734 compress86

रांची में दिनदहाड़े गोली चलने से दहशत

रांची के पॉश इलाके दिल्ली मार्केट के पास गोली चलने से सनसनी फैल गई यह गोली एक युवक पर चलाई गई जोकि गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहा वह खतरे से बाहर है और डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है लेकिन दिनदहाड़े गोली चलने से पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं जानकारी के मुताबिक रांची के डेली मार्केट स्थित चर्च रोड में सोमवार की सुबह को अपराधियों ने एक युवक पर गोली चलाते हुए भाग निकले आनन-फानन में घायल युवक को रांची के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। उधर, घटना की सूचना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुमन साव नाम का युवक अपने किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और फायरिंग कर सुमन साव को घायल कर दिया। फायरिंग में गोली सुमन साव के हाथ में लगी। उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज कर युवक के हाथ में से गोली निकाल दी है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले। उधर, घटना डेली मार्केट और लोअर बाजार के सीमाक्षेत्र में होने के चलते दोनों थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल, घायल युवक को किसने और क्यों गोली मारी है, इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है।

Share via
Send this to a friend