दुर्गा पूजा के त्यौहार को लेकर सजने लगे हैं राजधानी रांची के बाजार ।
कोरोना काल में एक और जहां दूसरे प्रदेशों से कपड़ों के नई रेंज राजधानी में मौजूद नहीं है। ऊपर से दुर्गा पूजा का त्यौहार सर पर है। ऐसे में इस हालात के मद्देनजर राजधानी रांची के सर्जना चौक पर ब्लश नामक दुकान का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कोई नेता मंत्री नहीं बल्कि दुकान के मालिक सपन घोष की 94 वर्षीय मां रेणु बाला घोष मौजूद थी। स्वपन घोष राजधानी रांची के पुराने व्यापारी हैं ।कन्फेक्शनर के उत्पाद के लिए मशहूर स्वपन घोष ने अब गारमेंट के कारोबार का रुख किया है। और इनका दावा है कि यह मुनाफा कम सेवा ज्यादा कमाएंगे। नए प्रतिष्ठान में नए जमाने के वेस्टर्न डिजाइन के कपड़े सहित पारंपारिक वस्त्र उपलब्ध हैं और इनकी कीमत भी बजट के अनुरूप है