RANCHI NEWS : रांची में दो जगहों पर गोली चलने की वारदात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
RANCHI NEWS
रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी है. इस घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर का नाम राजू सिंह हैं, जो राजस्थान का रहने वाला है.
आउटर रिंग रोड में राजस्थान के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया. घटना सोमवार के अहले सुबह 4 बजे की है. गोलीबारी में घायल राजस्थान के रहने वाले राजू सिंह को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के खोखमा टोली में सेना के जवान ने अपने घर में रहने वाले किरायेदार को गोली मार कर घायल कर दिया. यह घटना रविवार की देर रात 12 बजे बतायी जा रही है. जहां सेना के जवान राजेश तिवारी ने अपने घर में रहने वाले किरायेदार हरिलाल यादव उर्फ बबलू यादव को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है.


