Kaushal

Ranchi News:-पुलिस प्रशाशन अलर्ट में ,सचिवालय घेराव को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी, 1500 अतिरिक्त जवान किए जाएंगे तैनात

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

मंगलवार को होने वाले भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के लिए पुलिस ने सुरक्षा के जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. राज्य भर के भाजपा नेताओं और समर्थकों को सचिवालय आने से रोकने के लिए फिलहाल योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रविवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे डीसी राहुल सिन्हा व एसएसपी किशर कैशल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी धुर्वा के प्रभात तारा मैदान पहुंचे और सुरक्षा संबंधी मामलों की जानकारी ली।

प्रदेश भर से प्रभात तारा मैदान में जुटे भाजपा समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. इसके समर्थन में पूरे इलाके में 500 और जवान तैनात रहेंगे। इस कारण भाजपा समर्थकों के कार्यक्रम के दौरान पहले से मौजूद 20 दरोगा व 250 दरेगा के अलावा 1500 अतिरिक्त जवान शहर में तैनात रहेंगे. भाजपा की ओर से मंगलवार को सचिवालय घेराव का कार्यक्रम तय किया गया था, यह ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके लिए प्रदेशभर से समर्थक सबसे पहले प्रभात तारा मैदान में जुटेंगे। वे वहां से जुलूस के रूप में निकलेंगे और सचिवालय की ओर बढ़ेंगे।

सचिवालय और सीएम आवास पर विशेष फोकस, राजभवन के समीप भी तैनात रहेंगे जवान

सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि कहीं कोई कमी न रहे। इसको लेकर शहर को अलग-अलग जोन में बांट दिया गया है और पुलिस अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री आवास एवं परियोजना भवन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही राजभवन के पास अतिरिक्त जवान भी तैनात रहेंगे। अल्बर्ट एक्का चौक और अरघेड़ा चौक जैसे अन्य स्थानों पर भी एहतियात के तौर पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी।

खूंटी और दुमका से बुलाए गए आईआरबी जवान, जैप-रैप की 3-3 कंपनियां रहेंगी मुस्तैद

दुमका के एसआईआरबी-1 और खूंटी के एसआईआरबी-2 के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा सके। इनके अलावा जैप और रैप की 3-3 कंपनियां तैनात की गई हैं।

ट्रैफिक रूट में हाेगा बदलाव : ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने बताया कि भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई है। राज्यभर से भाजपा समर्थकों के पहुंचने से ट्रैफिक लोड अवश्य बढ़ेगा। ऐसे में निश्चित ताैर पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाएगा। इसकी योजना तैयार हो रही है।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via