Baithak

Ranchi News:-विद्युत विभाग:गर्मी में बिजली नहीं रुलाएगी, मेंटेनेंस वर्क को आधे घंटे का होगा शट डाउन

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

हर साल की तरह इस साल भी बिजली आपको गर्मी में रुलाने नहीं देगी। बिजली विभाग का दावा है कि यह मामला है। मंगलवार को रांची परिक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने सभी छह मंडलों के कार्यपालक अभियंताओं व सहायक अभियंताओं के साथ ही अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य के लिए केवल आधे घंटे का शटडाउन लिया जाएगा. ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त, यह कहा गया कि विद्युत कार्यकारी अभियंता की सहमति के बिना कोई शटडाउन नहीं किया जाएगा।

वहीं, मेंटेनेंस के काम के लिए सुबह 10 से 10:15 और रात 10 से 10:15 के बीच सिर्फ आधे घंटे की शटडाउन विंडो का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही किसी भी आपात कार्य के लिए शटडाउन लेने की अनुमति कार्यपालन यंत्री को ही होगी। महाप्रबंधक द्वारा समस्त कनिष्ठ अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं को अपने-अपने विद्युत उपकेन्द्रों में सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे के पीक आवर्स में उपस्थित होना आवश्यक है।

जीएम के आदेश पर शहरी क्षेत्रों में जले हुए ट्रांसफार्मर को 6 से 8 घंटे में बदल दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में यदि कोई ट्रांसफार्मर जलता है तो उसे समय सीमा में बदला जाना चाहिए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जल रहे ट्रांसफार्मरों को 24 से 72 घंटे के अंदर बदलने की जरूरत है। 33 केवी और 11 केवी वाले हर तार की पेट्रोलिंग की जाए।

बिजली समस्या के लिए 94311-35682 नंबर पर वॉट्सएप करें

विभागीय अपील के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया हैं, उन्हें एकमुश्त निपटान योजना के माध्यम से जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह योजना 31 दिसंबर, 2022 तक बकाया बिलों के लिए प्रभावी होगी। विभाग के व्हाट्सएप नंबर 94311-35682 पर आप बिजली से संबंधित समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं।

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via