Ranchi News:-वेल्डिंग के दौरान हुआ विस्फोट, एक मौके पर मौत, दो से अधिक गंभीर रूप से घायल
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
राजधानी रांची से लगभग 10 किमी दूर बीआईटी मेसरा से सटे चुट्टू रिंग रोड के पास सुबह विस्फोट की भयंकर घटना घटी। यह विस्फोट एक टैंकर में हुआ। विस्फोट होने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं टैंकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गया। बताया जा रहा है कि टैंकर ज्वलनशील लिक्विड वाला था। संभावना जतायी जा रही है कि हीट बढ़ने से यह विस्फोट हुआ है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल रिंग रोड के चुट्टू के पास स्थित एक वेल्डिंग गैराज में टैंकर मरम्मत के लिए लाया गया था। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक टैंकर के पिछले हिस्से में काम करना था। वेल्डिंग दुकान के कर्मचारी टैंकर के डैमेज वाले भाग में वेल्डिंग कर रहे थे। वेल्डिंग के दौरान संभावना है कि हीट काफी बढ़ गय। इस वजह से अचानक पूरा टैंकर विस्फोट कर गया। विस्फोट इतना भयंकर था कि ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनायी दी। टैंकर में सबसे नजदीक होकर काम कर रहे एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
स्थानीय अस्पताल में चल रहा है इलाज
मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी उम्र लगभग 40 साल है। उसका नाम संजू कुमार है। विस्फोट होने से संजू कुमार के शरीर का एक हिस्सा पूरी तरह जख्मी हो गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं बीआईटी इलाके के रहने वाले मोइनुद्दीन और माणिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। ब्लास्ट के बाद टैंकर से धूंआ निकलने लगा, जिसे स्थानीय पर प्रयास कर काबू में लाया गया।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-