Ranchi News:-सेना जमीन घोटाले मामले में अब ,बड़गाई सीआई भानू प्रताप पर अब प्राथमिकी, ईडी ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर की अनुशंसा
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
रांची भूमि घोटाला मामले ने हाल ही में नया मोड़ ले लिया है. आईएएस छवि रंजन को ईडी ने छह दिन की रिमांड पर रखा है। वहीं बरगाई सीआई भामू प्रताप के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की भी चर्चा हुई है। सरकार को पत्र भेजकर ईडी ने सलाह दी है। सेना भूमि घोटाले में प्रमुख व्यक्ति बड़गाई सीआई भानु प्रताप हैं, जिनका सिमडेगा स्थित आवास है जहां ईडी ने बड़ी मात्रा में जमीन के दस्तावेज बरामद किए हैं। वह इस समय बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद है।
क्या कुछ बरामद किया ईडी ने
जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 अप्रैल को छापेमारी की थी। 22 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई थी। बरगाई सीआई भामू प्रताप का घर इस छापेमारी के निशाने पर था। सिमडेगा के पास झूलन सिंह के घर और रांची में उनके ठिकाने पर छापे के बाद ईडी को हजारों आधिकारिक दस्तावेज, 17 रजिस्टर और नकदी मिली। इस ग्रुप में सेना के जमीन घोटाले से जुड़े कागजात भी शामिल हैं। सीआई भानु प्रताप प्रसाद के साथ ही ईडी इस मामले में रिम्स के निलंबित कर्मचारी अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची और फैयाज खान के खिलाफ मुकदमा चला रहा है.
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है भानु प्रताप
जमीन से जुड़े एक मामले में बरगाई सीआई भानु प्रताप पर कानूनी कार्रवाई का विषय होना कोई नई बात नहीं है। उन्हें एसीबी दो बार हिरासत में ले चुकी है। वह अभी भी एसीबी में आरोपों का सामना कर रहे हैं। चूंकि बरगाई सीआई भानु प्रताप के सरकारी प्रतिनिधियों के साथ अच्छे संबंध हैं, इसलिए एसीबी अब तक कार्रवाई करने में शक्तिहीन रही है। गुमला जिले में पदस्थ हुए तो एसीबी की कारनामा हुआ।
तीन साल से है बड़गाई अंचल में पोस्टेड
बड़गाई सीआई भानू प्रताप ने केवल गलत तरीके से जमीन की हेराफेरी करता था, बल्कि नौकरी में भी उसकी मनमानी चलती थी। नियमानुसार एक अंचल में तीन से अधिक समय तक पोस्टिंग नहीं रहती है। पर सीआई भानू प्रताप पिछले तीन साल से अधिक समय से बड़गाई अंचल में पोस्टेड है। मिली जानकारी के अनुसार उसने बकायदा ग्रुप बना रखा है ,जो उसके साथ जमीन के कागजात हेराफेरी करने में मदद करते थे। इस ग्रुप में सीआई भानू प्रताप का निजी सहायक सुरेंद्र कुमार और भानु प्रताप के निजी कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार हैं।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-