Ranchi News:-कृषि मंत्री केरल दौरे पर,कृषि-पशुपालन की नई तकनीक सीखने केरल जाएंगे राज्य के किसान
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
विभागीय अधिकारियों और कृषि मंत्री बादल की टीम इस समय केरल के दौरे पर है। वहां उपयोग की जा रही नवीनतम तकनीकों के बारे में जानने के लिए, टीम ने मन्नूथी में केरल कृषि विश्वविद्यालय और पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान कॉलेज का दौरा किया। कृषि मंत्री बादल के अनुसार, केरल विश्वविद्यालय कृषि अध्ययन के लिए देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है।
कृषि और पशुपालन के नवीनतम तरीकों को सीखने के लिए, यदि आवश्यक हो तो झारखंड के किसानों को केरल भेजा जा सकता है। इस बीच, राज्य के कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी के अनुसार, पशु कल्याण और चिकित्सा देखभाल के लिए केरल की व्यवस्था उत्कृष्ट है। हम झारखंड को वास्तव में इस प्रणाली की पशु चिकित्सा पद्धतियों को अपनाने के लिए काम कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने मन्नुथी कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस (पशु चिकित्सा अस्पताल) में स्थित पशु चिकित्सा, रक्त आधान, डायलिसिस, ऑपरेटिंग रूम, जैव रासायनिक प्रयोगशालाओं, बकरी फार्म आदि सुविधाओं का दौरा किया।
100 प्रजाति के पशुओं का इलाज
वेटनरी कॉलेज के प्राध्यापक ने मंत्री बादल को बताया कि क्लिनिक कॉम्प्लेक्स में प्रतिदिन 100 से ज्यादा विभिन्न श्रेणियों के पशुओं का इलाज किया जाता है। दौरे पर गई टीम में कृषि निदेशक चंदन कुमार, उपनिदेशक गव्य विकास डॉ मनोज कुमार तिवारी, मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अफसर शामिल हैं।
जल्द शुरू करेंगे केरल मॉडल पर काम: सचिव
बादल ने मिल्क पार्लर का भ्रमण करने के दौरान बकरियों की नस्ल मालाबारी व जमुनापारी का कैसे संरक्षण किया जा रहा है, देखने बाद कहा- झारखंड के पशु चिकित्सकों का एक समूह जल्द ही केरल आकर पशुपालन की आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण लेगा।
इस संबंध में उन्होंने महाविद्यालय के डीन से प्रशिक्षण दिलाने का अनुरोध किया। कृषि सचिव ने कहा- केरल मॉडल पर जल्द काम शुरू करेंगे। केरल कृषि विवि के भ्रमण के दौरान मंत्री बादल ने कृषि के क्षेत्र में हो रही नवीन तकनीक के प्रयोग को देखा। वे एग्री बिजनेस सेंटर भी गए।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-