Whatsapp Image 2023 05 23 At 1.46.30 Pm

Ranchi News:-रांची अलर्ट मोड में ,राष्ट्रपति के दौरे को लेके सुरक्षा के किये गए यही कड़े इंतजाम , सादे वर्दी में भी तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

अलर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड में रहेंगी. 24 मई से 26 मई तक रांची पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी. राष्ट्रपति देवघर, रांची और खूंटी के दौरे के बाद रांची के राजभवन में निवास करेंगे. राष्ट्रपति IIT नामकुम दीक्षांत समारोह और रांची में नए उच्च न्यायालय भवन के उद्घाटन समारोह दोनों में मौजूद हैं। इन जगहों पर सुरक्षा की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस में 2500 अतिरिक्त जवानों को जोड़ा है.

देवघर में तैयारी पूरी
सुरक्षा को लेकर देवघर में भी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक जाने के रास्ते में दो हजार अतिरिक्त बल की वहां तैनाती की गयी है। खूंटी में भी महिला समूहों के कार्यक्रम में राष्ट्रपति के आगमन को तैयारी की गयी है। पुलिस मुख्यालय ने 800 अतिरिक्त फोर्स तैनात किए हैं। इन सबके अलावा अलग से ट्रैफिक फोर्स की भी तैनाती की गयी है।

ऊंची इमारतों पर भी तैनात रहेंगे सुरक्षा बल
रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक सुरक्षा के मद्दे नजर बहुमंजिला इमारतों पर भी सशस्त्र जवानों की तैनाती की जानी है। कुछ खास जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। डॉग स्कवायड व बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट पर है। सादे वर्दी में भी सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है। सोमवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी कौशल किशोर द्वारा संयुक्त आदेश में सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

कौन संभालेगा जिम्मेदारी
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर एडीजी मुख्यालय एमएल मीणा को 24 मई को देवघर में तैनात किया गया है. देवघर में राष्ट्रपति का बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। रांची में 115 इंस्पेक्टर, 717 एसआइ व एएसआइ, पुरुष लाठी बल 2820, महिला लाठी बल 83, सशस्त्र बल 35, बम निरोधक दस्ता तीन, रैप की चार कंपनी डॉग स्क्वॉयड की दो के अलावा तीन टीयर गैस व एटीएस के दो कर्मियों की तैनाती होगी। 24 से 26 मई तक विधि-व्यवस्था को लेकर आठ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, कचहरी चौक पर बनाये गये कंपोजिट कंट्रोल रूम में दो मजिस्ट्रेट को तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर झारखंड पूरी तरह तैयार है।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via