paisa

Ranchi News:-मैन पावर एजेंसी पर शराब दुकानों में रिश्वत लेकर सेल्स मैन की बहाली का आरोप

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

पलामू, गढ़वा और लातेहार के जोन छह जिलों में खुदरा शराब की दुकानों के संचालन के उद्देश्य से, JSBCL ने अपने कर्मचारियों के साथ GDX सुविधा और प्रबंधन सेवा प्राइवेट लिमिटेड को जनशक्ति आपूर्ति कंपनी के रूप में चुना। आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग को भी ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि जिन सेल्समैनों को कार्यालय धारक के रूप में बहाल किया गया था, उन्होंने रिश्वत स्वीकार की थी।

बहाली में नियम का पालन न करने के साथ ही समिति से भी अनुमोदन न लेकर मनमाने ढंग से सेल्स मैन काे रखने के अलावा कई प्रकार की शिकायत विभाग तक पहुंची है। इतना ही नहीं, पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलाें में खुदरा शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री कराने की भी शिकायत उत्पाद आयुक्त तक पहुंची है। विभाग ने इन शिकायतों काे गंभीर माना है। इसके बाद संबंधित शिकायतों की जांच के लिए उत्पाद आयुक्त ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

उत्पाद आयुक्त की ओर से जांच कमेटी को निर्देश दिया गया है कि मैन पावर सप्लाई करने वाली एजेंसी जीडीएक्स फैसिलिटी एंड मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एवं इसके कर्मियों के विरुद्ध मिली शिकायतों की जांच एक पखवारे के भीतर करें एवं जांच रिपोर्ट सौंपी जाए। जांच समिति काे एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब बेचने के मामले में जिलावार अलग-अलग जांच रिपोर्ट दी जाए।

जांच कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए उत्पाद उपायुक्त मुख्यालय

जांच कमेटी में उत्पाद उपायुक्त मुख्यालय राकेश कुमार काे अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि जेएसबीसीएल के प्रबंधक (संचालन) अखौरी धनंजय कुमार सिन्हा, पलामू के उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा, गढ़वा के उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा एवं लातेहार के उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा काे सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी साेमवार से अपनी जांच प्रारंभ कर सकती है।

अन्य जिलाें में भी एमआरपी से ज्यादा पर शराब की बिक्री

राज्य के अन्य जिलाें में भी खुदरा शराब की दुकानों में एमआरपी से ज्यादा मूल्य लेकर शराब बेचे जाने की शिकायतें आ रही हैं। कुछ स्थानों पर उत्पाद विभाग की ओर से कार्रवाई भी की गई, लेकिन एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब की बिक्री लगातार जारी है।

इधर, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से राज्य के सभी खुदरा शराब दुकानों में पढ़ने लायक अक्षरों में लोकप्रिय ब्रांड की शराबाें के नाम के साथ उनका एमआरपी फ्लेक्स में लगाने काे कहा गया था। इसके बावजूद राज्य की अधिकांश खुदरा दुकानों में एमआरपी लिखा हुआ फ्लेक्स नहीं लगाया गया है।

पहले से ज्यादा ओवर प्राइज पर बिक रही शराब : संघ

विभिन्न जिलाें से जाे सूचनाएं मिल रही हैं उसके अनुसार पूरे राज्य में एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब बेची जा रही है। जबकि अधिकांश जिलाें में जेएबीसीएल शराब दुकानों काे चला रहा है। झारखंड शराब व्यवसायी संघ के महासचिव सुबाेध कुमार जायसवाल ने बताया कि कई जिलाें में निचले स्तर के उत्पाद अफसरों की मिली भगत से यह काम हाे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via