dard

Ranchi News:-रांची विश्वविद्यालय के 43 साल पुराने सेंट्रल लाइब्रेरी के भवन की छत गिरने से एक छात्र की मौत , हंगमा

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

रांची यूनिवर्सिटी (आरयू) के मोरहाबादी कैंपस में स्थित 43 साल पुरानी सेंट्रल लाइब्रेरी की बिल्डिंग का छज्जा बुधवार सुबह 10 बजे छात्र मंतोष बेदिया के सिर पर गिर गया। घायल मंतोष को रिम्स भेजा गया, पर उसकी मौत हो गई। वह रामगढ़ के भुरकुंडा का रहने वाला था। इधर, आक्रोशित छात्रों ने लाइब्रेरी के सामने सड़क जाम कर दी।

वीसी प्रो. अजीत कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही वीसी प्रो. सिन्हा वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना दुखद है। मंतोष एसएम मेमोरियल कॉलेज में स्नातक सेशन 2019-22 का पास आउट छात्र था। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी आता था।

आरयू प्रबंधन मृतक के आश्रित को योग्यतानुसार रांची यूनिवर्सिटी या विनोबा भावे विवि में अनुबंध पर नौकरी देगा। पद को एक माह में स्थायी किया जाएगा। 4 लाख मुआवजा भी दिया जाएगा। मौके पर मंतोष के पिता सहजनाथ बेदिया को एक लाख का चेक दिया गया।

आक्रोशित छात्रों ने रजिस्ट्रार को दो घंटे बंधक बनाया

छात्र की मौत से गुस्साए सैकड़ों छात्रों ने 4 घंटे सड़क जाम की। इस दौरान दोपहर लगभग 12 बजे रजिस्ट्रार डॉ मुकंद मेहता वहां पहुंचे। छात्रों ने उन्हें दोपहर 2 बजे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान वे कड़ी धूप में सड़क पर बैठे रहे। वीसी के आने के बाद उन्हें छोड़ा गया।

सीसीडीसी व स्टेट अफसर को हटाया

प्रदर्शन और सड़क जाम कर रहे छात्रों की मांग पर वीसी प्रो.अजीत कुमार सिन्हा ने मौके पर ही सीसीडीसी डॉ. प्रकाश कुमार झा और स्टेट अफसर अर्जुन राम को पद से हटाने की घोषणा कर दी। हालांकि, देर शाम तक दोनों हटाने से संबंधित नोटिफिकेशन रांची यूनिवर्सिटी से जारी नहीं हुआ था।

सेंट्रल लाइब्रेरी आज से बंद, जर्जर भवन की मरम्मत के बाद खुलेगी

सेंट्रल लाइब्रेरी को गुरुवार से छात्रों के लिए बंद कर दिया गया है। जर्जर बिल्डिंग की मरम्मत होने के बाद इसे खोला जाएगा। वर्ष 1980 में बनी इस बिल्डिंग में नियमित रूप से रोजाना 500 स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं। वीसी ने मौके पर ही भवन निर्माण विभाग के अभियंता से लाइब्रेरी की मरम्मत करने को कहा। बताया गया कि गुरुवार से काम शुरू हो जाएगा।

डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में बनी कमेटी, एक हफ्ते में देगी रिपोर्ट

हादसे की जांच के लिए कुलपति के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें सोशल साइंस डीन डॉ. मधुमिता दास गुप्ता और फिजिक्स के एचओडी डॉ. एसके डे शामिल हैं। कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via