Ranchi News:-राज्यपाल राधाकृष्णन ने कहा:जनऔषधि परियोजना से सस्ता व प्रभावी उपचार किया जा सकता है ॉ
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जब कम आय वाले परिवार का कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रसित होते हैं तो उसके उपचार में अत्यधिक खर्च होने के कारण उसके पूरे परिवार का बजट बिगड़ जाता है। इस परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के द्वारा लोगों का सस्ता एवं प्रभावी उपचार किया जा सकता है। इसके तहत लोगों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवा उपलब्ध कराना अद्वितीय व सार्थक पहल है। साथ ही इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है, जिससे लोगों को वांछित राहत मिल सके।
राज्यपाल ने कहा कि ब्रांड को नहीं, सही उपचार को देखा जाना चाहिए। राज्यपाल प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना अंतर्गत पांचवें जन औषधि दिवस के अवसर पर आड्रे हाउस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
‘जन औषधि दिवस’ सिर्फ एक दिवस तक सीमित नहीं रहना चाहिए
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ‘जन औषधि दिवस’ सिर्फ एक दिवस तक सीमित नहीं रहना चाहिए। बेहतर परिणाम आने चाहिए। महापौर डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि जन औषधि दवा की कीमत 50 प्रतिशत से भी कम होती है। अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि विभाग का लक्ष्य सभी पंचायतों में जन औषधि केन्द्र खोलना है। इस अवसर पर जन औषधि कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, जन औषधि केन्द्रों एवं लाभुकों को सम्मानित किया गया।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-