sadar

Ranchi News:- 5 नहीं बल्कि 15 साल के लम्बे इंतजार के बाद आम लोगो के लिए खुले रांची सदर अस्पताल के गेट , जानिए क्या कुछ नई सुविधाएं मिली है

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

12 डेडलाइन मिली। पांच की जगह 15 साल में भवन बना। हैंडओवर किए जाने के 138 दिन बाद आज से रांची के सदर अस्पताल के नए भवन में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। जिस भवन को 127 करोड़ में पूरा होना था, उसे बनाने में 354 करोड़ रुपये खर्च हो गए। निर्धारित बजट से तीन गुणा अधिक पैसे खर्च कर पूरे हुए इस भवन का आज सीएस डॉ विनोद कुमार और अन्य चिकित्सकों ने औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
सांसद संजय सेठ को नहीं मिली सूचना
पहले यह उद्घाटन समारोह दिन के 11 बजे होना था। इस कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को शामिल होना था। ऐन वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। 11 बजे के कार्यक्रम को एक बजे किया गया। इसके बाद भी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह इस उद्घाटन कार्यक्रम से गायब रहे। इस बाबत पूछे जाने पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि जिस अस्पताल को बनाने और उसे शुरू कराने को लेकर लंबी लड़ाई उसका उद्घाटन हो गया, इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज अस्पताल का उद्घाटन होना है, इसकी सूचना नहीं मिली थी। वहीं विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन से सूचित किया था, लेकिन गांव आ जाने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका।

सुपरस्पेशियलिटी की मिलेगी सुविधा
रांची सदर अस्पताल का नया भवन जी प्लस आठ है। इसके हर फ्लोर में अलग-अलग सुविधाएं हैं। यहां आयुष्मान भारत के तहत भी इलाज किया जाएगा। रांची जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में लोगों को सुपरस्पेशियलिटी की सुविधा दी जाएगी। भवन के विभिन्न फ्लोर में अलग-अलग विभाग संचालित होंगे।

  • ग्राउंड फ्लोर : इमरजेंसी, मेडिसिन ओपीडी, ऑर्थोपेडिक ओपीडी, सर्जरी ओपीडी
  • फर्स्ट फ्लोर : स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ओपीडी, नेत्र रोग ओपीडी, स्कीन ओपीडी आदि के अलावा पैथोलॉजिकल लैब
  • सेकेंड फ्लोर : सुपरस्पेशियलिटी विभाग के ओपीडी के अलावा रेडियोलॉजी विभाग
  • थर्ड फ्लोर : सुपरस्पेशियलिटी विंग
  • सिक्सथ फ्लोर : ऑडिटोरियम
  • सेवेंथ फ्लोर : सेंसर से चलने वाले 7 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर

अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • सेंट्रल स्टेरलाइज्ड सप्लाई डिपार्टमेंट
  • लॉन्ड्री
  • मॉड्यूलर किचन
  • ऑक्सीजन सर्विसेज
  • सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग फैसिलिटी
  • फायर फाइटिंग
  • एसटीपी की भी विशेष व्यवस्था
  • गंदे पानी को फिर से उपयोग करने की सुविधा

एक अप्रैल से मिलेगी यह सुविधा
एक अप्रैल से आयुष्मान योजना के तहत डॉ राजेश कुमार झा हृदय रोगियों को परामर्श देंगे। वहीं, हिमेटोलॉजी विभाग में डॉ अभिषेक रंजन मरीजों को परामर्श देंगे। हिमेटोलॉजी में थेलेसिमिया, ब्लड कैंसर, सिकल सेल एनीमिया के रोगियों को परामर्श मिलेगा। वहीं जेनेटिक्स विभाग में डॉ अजय मलकानी इलाज करेंगे।

 

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via