19.12.2021 11.26.51 REC

रांची नगर निगम ने अपने इंफोर्समेंट अफसरों को वॉकी-टॉकी से किया लैस, ऑनलाइन वसूला जाएगा जुरमाना !

शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को और बेहतर तरीके से चलाने के लिए रांची नगर निगम ने अपने इंफोर्समेंट अफसरों को वॉकी-टॉकी से लैस कर दिया है. शनिवार को नगर निगम सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व नगर आयुक्त मुकेश ने इंफोर्समेंट टीम के अफसरों को बॉँकी टॉकी वई-पॉश मशीन सौंपा. इस दौरान 60 वॉकी-टॉकी व 77 ई- पॉश मशीन दी गयी. इस मौके पर मेबर आशा लकड़ा ने कहा कि इंफोर्समेंट टीम के सदस्य कानून का उल्लंघन करने वालो से जुर्माना वसूले, लेकिन उनके साथ अभद्र व्यवहार न करें. वहीं, नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जुर्माना वसूलने से ज्याव महत्वपूर्ण है आम लोगों को जागरूक करना. अगर जागरूक करने के बाद भी नहीं सुधरते हैं, तो फिर ऐसे लोगों से जुर्माना वसूले.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- रांची के नौ जगहों पर एस्केलेटर व एंलिवेटर (स्वचालित सीढिया) युक्त फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना,जुडको ने कार्ययोजना की तैयार !

मौके पर उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे. अभी तक निगम के इफोर्समेंट अफसर नियमों का उल्लंघन करने वालों से ऑफलाइन जुरमाना लेते थे इसके लिए हाथ से रसीद काट कर दिया जाता था. अब ऑनलाइन जुर्मन वसूलने के लिए ईं-पॉश मशीन में हर तरह के जुर्माना की दा डाल दी गयी है. गलती के हिसाब से कॉलम में क्लिक करते ही जुर्माना की राशि खुद सामने आ जायेगी. इसके बाद ई-पॉश मशीन से स्लिप निकाल कर जुर्माना भरने के लिए. लोगों को दिया जायेगा,एक-दूसरे से संपर्क मे रहेंगे अफसर निगम के पास वर्तमान मे 5। इफोर्समेंट अफसर हैं. वॉकी-टॉकी मिलने के बाद निगम के सारे अफसर अभियान चलाने के दौरान एक दूसरे से संपर्क मे रह सकेंगे . पहले निगम के अफसरों का एक-दूसरे से संपर्क नहीं हो पाता था.

इन्हे भी पढ़े :- युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैः उपविकास आयुक्त -ओवाइएन प्रोजेक्ट के तहत हुआ क्षेत्रीय उद्यम विकास कार्यशाला का आयोजन

Share via
Send this to a friend