2492361 1814227501

रांची के नौ जगहों पर एस्केलेटर व एंलिवेटर (स्वचालित सीढिया) युक्त फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना,जुडको ने कार्ययोजना की तैयार !

राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक के कारण रांची की जनता को होनेवाली परेशानी को देखते हुए कुल नौ जगहों पर एस्केलेटर व एंलिवेटर (स्वचालित सीढिया) युक्त फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना बनाई गयी है. पूर्व में चार जगहों अलबर्ट एक्का चौक, किशेरमंज, न्यक्लियस माल और चर्च कॉम्लेक्स के पास फुट ओकाब्रिज बनाये जने थे. लेकिन, लोगों की सुविधा को देखते हुए शहर की पांच व्यस्त अन्य सड़कों जो की रातू रोड चौक, विस्सा चौक, हस्मू चौक, बिग बाजार व रोशपा टावर के पास भी फुट ओवरब्रिज बनाये जाएंगे। जुडको ने कार्ययोजना तैयार करने के बाद इसका टेंडर जारी कर दिया है.

इन्हे भी पढ़े :- युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैः उपविकास आयुक्त -ओवाइएन प्रोजेक्ट के तहत हुआ क्षेत्रीय उद्यम विकास कार्यशाला का आयोजन

आठ जनवरी तक टेंडर डाले जा सकेंगे. एस्केलेटर और एलिवेटर वाले एक फुट ओवरब्रिज के निर्माण पर करीब 255 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इन फुट भवन के सड़क पार करने के लिए लोगों को सीदढ़ियां चढने की जरूरत नहीं पढ़ेगी. शॉपिंग मॉल की तर्ज पर लगाए जने वाले एस्केलेटर से लोग फुट ओवरब्रिज पर चढेंगे और दूसरी तरफ उतर जायेंगे फुट ओवरब्रिज बन जाने से शहर की व्यस्त सड़कों पर वाहनों का आवागमन सुगम हो सकेगा. चर्च कॉम्लेक्स के पास मौजूदा फुट ओवब्रिजका प्रयोग न के बराबर होता है. ऐसा माना जा रहा है कि संदियां चढने के कारण लोग इसके इस्तेमाल से बचते हैं. इसी को देखते हुए. फुट ओवर्श्रिज बनाने की योजना तैयार की गयी है.

इन्हे भी पढ़े :- भाजपा कैंट मंडल रामगढ़ की कार्यसमिति बैठक हुई कार्यकर्ताओ को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via