Img 20211218 Wa0029 Scaled

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैः उपविकास आयुक्त -ओवाइएन प्रोजेक्ट के तहत हुआ क्षेत्रीय उद्यम विकास कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़। गांधी चौक स्थित एक होटल ट्रीट के सभागार में शनिवार को उद्यम विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जीओवाइएन प्रोजेक्ट के तहत किया गया। क्षेत्रीय उद्यम विकास कार्यशाला में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एलडीएम मयंकधर तिवारी, डीडब्ल्यूओ दीपक कुमार जायसवाल, डीडीएम नाबार्ड उपेंद्र कुमार साह, आरसेटी निदेशक जितेंद्र कुमार, रामगढ़ महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा शारदा प्रसाद, अग्रगति के परियोजना प्रभारी किरण शंकर दत्त, जीओवाइएन की स्वाति मिंज, टीआरआइएफ के अभिषेक सिंह, सपोर्ट के बीएस गुप्ता व आरके सिंह थे। अतिथियों ने सामुहिक रूप से दीप जला कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण व विषय प्रवेश कराते हुये किरण शंकर दत्त ने उद्यमियों की आवश्यकता व उनके महत्व पर चर्चा की।

इन्हे भी पढ़े : भाजपा कैंट मंडल रामगढ़ की कार्यसमिति बैठक हुई कार्यकर्ताओ को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया

स्वाति मिंज ने उद्यमी व जीओवाइएन के संबंध पर विस्तृत जानकारी साझा किया। टीआरआइएफ के अभिषेक सिंह ने उद्यमी एक सफल उद्यमी कैसे बन सकता है। जीओवाइएन प्रोजेक्ट के तहत युवा कैसे स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकते है। इस पर विस्तार से जानकारी दिए। आरसेटी के निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार व अन्य रोजगार मुहैया कराया जाता है। एलडीएम मयंकधर त्रिपाठी ने उद्यमी को ऋण प्राप्त करने में कठिनाई होने पर समाधान करने की बात कही। नाबार्ड के डीडीएम उपेंद्र कुमार साह ने युवा उद्यमियों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने जीओवाइएन की प्रोजेक्ट को सरानीय बताय। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीओवाइएन की प्रशंसा की।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवांश विक्रम, सौद आलम, सुनीता कुमारी, धनेश्वरी देवी, राहुल गुप्ता, इस्तियाक आलम, किशोर पासवान आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
फोटो … कार्यशाला को संबोधित करते मुख्य अति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via