IMG 20210104 WA0050 1

नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुँचे राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार.

गढ़वा : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुँचे राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार। सुरक्षा सलाहकार को भंडरिया दौरे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी सुरक्षा में कहीं किसी तरह का कोई चूक न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे, वही पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था सुरक्षा की देखरेख खुद रंका अनुमंडल एसडीपीओ विजय कुमार व भंडरिया इस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के द्वारा की जा रही थी। इंदिरा गांधी चौक से थाना गेट तक जगह जगह पर पुलिस के द्वारा ब्रेकेटिंग किया गया था दोपहर 2 बजे सुबे के केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे जहां पहले से उपस्थित पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से भंडरिया थाना लाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भंडरिया पहुंचने के उपरांत के विजय कुमार ने आला अधिकारियों के साथ बन्द कमरे में गोपनीय बैठक किया। बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन के लोगों से सुरक्षा व विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा किया भंडरिया आने के वजह पूछे जाने पर केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार किया। वहीं ऑफ द रेकॉर्ड बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर में ट्रेनिंग हो रही थी इसी की कड़ी में अचानक भंडरिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे अफसर एवं जवानों का हौसला अफजाई किया।

गढ़वा, वी के पांडे

Share via
Send this to a friend