20201125 213609

खेल विभाग एवं युवा कार्यक्रम परामर्श दात्री समिति की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला युवा कार्यक्रम परामर्श दात्री समिति की एक बैठक हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सूचना भवन में आयोजित बैठक में नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 पर चर्चा के उपरांत उसकी सम्पुष्टि की गई। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में युवाओं के लिए समन्वय आधारित कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों/कार्यक्रमों की चर्चा की गयी। इस दौरान हुई बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक रुद्र शेखर के द्वारा नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के द्वारा संचालित युवाओं के उत्थान से सम्बन्धित आत्म निर्भर भारत योजना, कोविड रोक-थाम कार्यक्रम, फिट इंडिया मूवमेंट, क्लीन एण्ड ग्रीन ग्राम,जल संरक्षण से सम्बन्धित अभियान के साथ-साथ युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास से सम्बन्धित गतिविधियों और भूमिका की विस्तार से चर्चा की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने कहा,कि केंद्र तथा राज्य प्रायोजित कई तरह के कल्याणकारी योजनाएँ गाँव तथा युवाओं पर फोकस करके चलाई जा रही है। जिसको लक्षित व्यक्ति तक पहुँचाने में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक लोगों को जागरूक अपनी गतिविधियों के माध्यम से करें एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सामाजिक समस्याओं को दूर कर समाज को नई दिशा प्रदान करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ। मजबूत लोकतंत्र एवं सशक्त भारत के निर्माण में युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने में काम करें। हजारीबाग जिला के विशेषता एवं जिला के निरंतर बेहतरी के लिए युवा शक्ति के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला, स्वास्थ्य विभाग तथा विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन से समन्वय में बनाकर कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा के अलावा जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन ऊरॉव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via