20210312 194234

ज़िला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक.

राँची : आज उप विकास आयुक्त रांची श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की रिव्यू मीटिंग ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय में की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल सहित रांची जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित हुए।

बैठक में मुख्य रूप से प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय का सुदृढ़ीकरण करने, सुसज्जित करने साथ ही प्रखंड मुख्यालयों में आम लोगों की सुविधा के लिए दीदी कैंटीन की व्यवस्था करने के अलावे आम लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं यथा पेयजल ,शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित आगामी दिनों में कोरोनावायरस से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन सेंटर बनाने हेतु प्रत्येक पंचायतों में वैक्सीनेशन दल गठित करने सहित मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना एवं प्रखंड से संचालित होने वाले केंद्र संपोषित योजना तथा राज्य संपोषित योजनाओं की समीक्षा की गई।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास एवं सभी योजनाओं के लिए निर्धारित विभिन्न पैरामीटर्स में और बेहतर प्रदर्शन करें। सरकार की सभी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से जमीन पर उतारने एवं गरीबों को अधिक से अधिक सुविधा देने पर डीडीसी द्वारा जोर दिया गया। साथ ही निश्चित समयावधि में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अहर्ताधारी लाभुकों को आच्छादित करने का भी निर्देश दिया गया।

इसके अलावा उनके द्वारा पहल करते हुए विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में इस प्रकार की रिव्यू मीटिंग करने का निर्णय लिया गया और अगली बैठक सुदूरवर्ती लापुंग प्रखंड के किसी पंचायत में बैठक करने का निर्देश दिया गया। ओरमांझी प्रखंड परिसर की में कराए गए सुंदरीकरण की उपविकास आयुक्त ने प्रशंसा की एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इससे भी बेहतर करने हेतु निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via