20210403 181234

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा.

राँची : कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की आज दिनांक 03 अप्रैल 2021 को समीक्षा की गई। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/सदस्य उपस्थित हुए।

कॉल सेंटर सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रतिदिन किए जाने वाले कॉल और संपर्क स्थापित होने वाले कॉल की विस्तार से जानकारी ली । उपायुक्त ने कहा कि जिन संक्रमित मरीजों से संपर्क स्थापित नहीं हो पाता उन्हें निर्धारित समय में दुबारा कॉल करें। उपायुक्त ने कहा कि पिछले 10 दिनों में आए पॉजिटिव मामलों में कितने लोगों से संपर्क स्थापित हुआ, इसकी रिपोर्ट दें। जिन नंबरों पर संपर्क स्थापित नहीं हो पाता उससे संबंधित पता उपायुक्त ने कंट्रोल रूम के साथ शेयर करने का निर्देश दिया ताकि संबंधित पदाधिकारी उस मामले को वेरीफाई कर सकें।

उपायुक्त ने कॉल सेंटर के कॉलर के लिए डिस्चार्ज पॉलिसी और ट्रीटमेंट प्रोटोकोल को लेकर ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया। होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया उन्होंने कहा किस सेल होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जानकारी संबंधित इंसिडेंट कमांडर के साथ शेयर करें।

एंबुलेंस सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रतिदिन कितने मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा देकर अस्पताल लाया गया और कितने को कॉल किया गया इसकी भी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी सेल के पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वो विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण करेंगे। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने सीवी पोर्टल में डेटा अपडेट करने के साथ अन्य कोषांगों के पदधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via