दुर्गा पूजा स्थल विवाद को लेकर सड़क जाम.
Team Drishti,
रांची : दुर्गा पूजा मनाने को लेकर हुए विवाद को लेकर आज रांची स्थित डीएवी हेहल के पास स्थानीय लोगों नें सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जहां दुर्गा पूजा मनाया जाता था उसे आदिवासी समुदाय सरना स्थल बताकर दुर्गा पूजा करनें से मना कर रहे हैं.
दुर्गा पूजा स्थल के विवाद को लेकर स्थानीय लोगों ने डीएवी हेहल के पास सड़क को जाम कर दिया, जिससे कटहल मोड़ और पिस्का मोड़ से आने वाली सड़क पूरी तरह से जाम हो गई जिससे सैकड़ों गाड़ी जाम में फंस गयी. मौके पर पहुंची पंडरा ओपी की पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को जाम हटाने के लिए समझाया लेकिन स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं हैं. वहां मौजूद महिलाओं का कहना है कि इस जगह हर साल दुर्गा पूजा मनाया जाता है और पिछले साल भी मांडर विधायक बंधु तिर्की के पहल पर इस जगह दुर्गा पूजा मनाया गया, लेकिन आदिवासी समुदाय के लोगों ने सरना स्थल बताकर दुर्गा पूजा मनाने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया. पूजा स्थल से हटाए जाने से लोग आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष ने सड़क को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर आदिवासी समुदाय दुर्गा पूजा मनाने से रोक रही है.