IMG 20201020 WA0008

पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाना लाये गए व्यक्ति से ज्यादती के विरोध में सड़क जाम.

लातेहार, मो. अरबाज़.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चंदवा : प्रखंड के सेरक गांव निवासी सुरेंद्र कुमार साहू ने चंदवा थाना के एसआई मुकेश चौधरी पर मारपीट करने और पैसे मांगने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में सुरेंद्र ने बताया कि सोमवार को उनका 164 का बयान लातेहार व्यवहार न्यायालय में था. उनके साथ चंदवा थाना के एसआई मनोज चौधरी, पुत्र अभय और पुलिस जवान लातेहार गए थे. मनमाफिक बयान नहीं देने के कारण वापसी के दौरान मेरे साथ जमकर मारपीट की गई. गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व अलोदिया पंचायत के जरमा जंगल में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी एवं जिला पुलिस बल के बीच मुठभेड़ हुई थी, इसमें पुलिस नें एक हथियार समेत बड़ी मात्रा में जीवित गोली बरामद किया था, इसी मामले पर सुरेंद्र साहू को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी. उन्होंने बताया कि इसी मामले में उनके गांव के ही एक नाई को बेवजह जेल भेज दिया गया है. जबकि वह पूरी तरह निर्दोष है.

सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एएसआई मुकेश चौधरी के द्वारा 200000 लाख रुपये की मांग की गई थी, नही देने पर उनके साथ मारपीट की गई और पूछताछ के नाम पर चंदवा थाने में चार दिन रखकर प्रताड़ित किया गया. ग्रामीणों की जब इसकी भनक लगी तब मुखिया के नेतृत्व में परिजनों के साथ लगभग 4 घण्टे एनएच को जाम जम कर हंगामा किया, और एएसआई मुकेश चौधरी को सस्पेंड करनें की मांग की.

Share via
Send this to a friend