20210106 184608

कुंडहित पावर हाउस में बंदूक की नोक पर डकैती.

जामताड़ा : बीती रात कुंडहित मुख्यालय के धनुकडीह मोड पर स्थित पावर हाउस में हथियार के बल पर नकाबपोश अपराधियों ने कुंडहित पावर हाउस में रखें 5MB ट्रांसफार्मर का क्वायल चोरी कर लिया। पावर हाउस के कर्मियों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे हथियार के साथ 12 से 15 आदमी पावर हाउस में एक साथ घुस गया और मौजूद कर्मियों को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया और मोबाइल छीन लिए हम लोगों के कनपटी पर बंदूक सटा दिया और कमरा का शटर लगा दिया.अपराध कर्मियों ने पूरी रात सब स्टेशन के ट्रांसफार्मरों के कोयल और ट्रांसफार्मर आयल निकाल लिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूरी रात घटना को अंजाम देने के बाद बंधक बनाए गए दोनों कर्मियों को सुबह 5:00 बजे मुक्त कर दिया और ट्रांसफार्मर आयल और क्वायल को गाड़ी में लोड कर बंगाल की ओर चल दिए। वहीं ट्रांसफार्मर का क्वायल गाड़ी में लोड कर चल दिए। घटनास्थल पर अपराधियों द्वारा खाए गए खाने के रैपर एवं शराब की बोतलों में बंगाल के किसी कंपनी के नाम लिखे हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर कनिय अभियंता राकेश कुमार और सहायक अभियंता विशाल शंकर मौके पर पहुंचे घटनास्थल का जायजा लेकर कुंडहित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही कर रही है।

जामताड़ा, अजय सिंह.

Share via
Send this to a friend