WhatsApp Image 2021 12 05 at 17.45.09 scaled

RTI के जरिये पास हुई दो स्टूडेंट ।

झारखण्ड के रांची यूनिवर्सिटी में (MBBS) एमबीबीएस (FINAL)फाइनल (YEAR) ईयर की दो छात्राओं को (FAIL)फेल कर दिया गया। दोनों को खुद पर भरोसा था, उसका मन मान ही नहीं रहा था कि वह (FAIL)फेल हो गई है। दोनों ने फैसला किया कि (RTI)आरटीआई के जरिये कॉपी मंगवाएगी और देखेगी कि क्‍या सही में वह (FAIL)फेल है। RTI से जब दोनों को उत्‍तर पुस्तिका मिली तो दोनों पास पाई गई। एक को 30.5 की जगह 22 और दूसरी को 30.5 की जगह 24 अंक मिले थे। (MBBS)एमबीबीएस फाइनल ईयर की (EXAM)परीक्षा का (RESULT)(JULY)रिजल्ट इसी साल 25 जुलाई को आया था, जिसमें दोनों (STUDENT)छात्राएं एक-एक (PAPER)पेपर में (FAIL)फेल थीं। दोनों छात्राओं अलबीणा एक्का और नीलू कुमारी ने (UNIVERSTY )विश्‍व विद्यालय प्रशासन से मिलकर (RESULT)रिजल्‍ट सुधवाने की मांग की। (STUDENT)छात्राओं का कहना है कि विवि के (EXAM)परीक्षा नियंत्रक पिछले 3 महीने से उनकी शिकायत पर टाल-मटोल कर रहे हैं। अब कॉपी सामने आई है तो उन्‍होंने मार्कशीट सुधरवाने का आश्‍वासन दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend