IMG 20201014 WA0041

रांची में सैलून-डी’ऑपुलेंस का शुभारंभ.

Team Drishti,

रांची : केंद्र सरकार के स्टार्ट अप प्रोग्राम से प्रेरित होकर युवाओं का एक ऐसा समूह है जिसनें बैंक और एमएनसी जैसी नौकरी से इस्तीफा देकर खुद कुछ करनें की ठानी और उनका ये सपना साकार होता दिख रहा है. ऐसा ही कुछ गतिशील पेशेवर युवाओं के एक समूह ने 2014 में लोरियल के साथ मिलकर एक सैलून-डी’ऑपुलेंस शुरू किया, और उसमें सफलता भी मिली, आज देशभर में सैलून-डी’ऑपुलेंस के 5 शाखा खुल चुके हैं.

IMG 20201014 WA0029

रांची में आज लोरियल की सैलून-डी’ऑपुलेंस का उद्घाटन अध्यक्ष झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन श्री श्रीकृष्ण प्रधान द्वारा रांची स्थित श्रीराम गार्डन कांके रोड में किया गया. श्रीकृष्ण प्रधान नें उद्घाटन के मौके पर युवाओं के समूह को प्रोत्साहित करते हुए इसकी सफलता की कामना की.

IMG 20201014 WA0032

सैलून-डी’ऑपुलेंस सर्वश्रेष्ठ हेयर एंड स्किन केयर और ट्रेंडी मेकअप सेवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है. यहां प्रशिक्षित और हेयर स्टाइलिस्ट पूरे भारत से भर्ती किए गए हैं. यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवा मिलेगी. कोविड-19 को ध्यान में रखकर सारे एहतियात का ध्यान रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via