Img 20201112 Wa0021

लॉक डाउन में चल रहा था स्कूल, टाटीझरिया सीओ ने की छापामारी.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : मार्च महिने के शुरूआती समय के कोरोना काल से ही सरकार के द्वारा झारखण्ड के सभी स्कूलों को को बंद रखने का निर्देश गया था। सरकार के आदेश को ताक पर रखकर अपना वर्चस्व को दिखाते हुए तथा मार्च से शुरू हुआ सारकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कोविड-19 का अवहेलना करते हुए टाटीझरिया के कुछ निजी स्कूलों के निदेशकों ने स्कूल को खोलकर मार्च 2020 से बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा था । कुछ स्कूल तो सिर्फ सातवीं,आठवीं,नौवीं और दसवीं के बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन कुछ स्कूलों में वर्ग तीन से उपर के बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहे जोर शोर से जारी था।

स्कूल में बच्चों को बिना यूनिफार्म में बुलाया जाता है। स्कूल के खुला होने का सुचना मिलते ही टाटीझरिया अंचल के सीओ विजय कुमार ने धरमपुर में स्थित एक निजी स्कूल विवेकानन्द विद्या मन्दिर का औचक निरीक्षण करने पहुँचे। टाटीझरिया सीओ विजय कुमार ने इस स्कूल को खुला देखकर निदेशक सह सरकारी टीचर मुकेश कुमार साव और हेडमास्टर को जाँच स्थल पर ही कड़ी डाँट फटकार लगाई और उन दोनों पर कड़ी कारवाई करने की बात कही।

स्कूल के निरीक्षण का भनक लगते ही और जो भी स्कूल प्रखण्ड में चल रहा था तुरंत बंद कर दिया गया। इस स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार साव एवं हेडमास्टर पर कारवाई की प्रक्रिया चल रही है। बताया जाता है,कि इस स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार साव घर और अपने स्कूल से दो किलोमीटर बगल के सरकारी स्कूल मध्य विद्यालय खम्भवा के हेडमास्टर भी हैं और कोविड-19 का इन्होंनें आज तक एक दिन भी अनुपालन नहीं किया है। बिना किसी परवाह और बगैर किसी भी डर भय के अपने पैठ से स्कूल चलाया जा रहा था।

इस सम्बन्ध में टाटीझरिया के सीओ विजय कुमार ने कहा कि मुझे बराबर सूचना मिल रही थी,कि टाटीझरिया प्रखण्ड में कुछ निजी स्कूलों में कक्षा चल रही है। जिसे देखते हुए विवेकानंद विद्या मन्दिर स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। इस स्कूल के कक्षा में सैंकड़ों बच्चों को देखते हुए स्कूल को सील कर दिया गया है और अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है और आगे भी कानूनी कारवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि इस स्कूल के पक्ष में कोई भी कार्रवाई नहीं हो इसको लेकर प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक टाटीझरिया सीओ विजय कुमार के पास बहुत पैरवी आई है लेकिन सीओ श्री कुमार के द्वारा इस स्कूल के विरूद्ध कोविड-19 के तह कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के लिए इस स्कूल के निदेशक सह मध्य विद्यालय खम्भवा के हेडमास्टर को स्पष्टीकरण करते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है। स्कूल के निदेशक सह मध्य विद्यालय खम्भवा के डायरेक्टर मुकेश कुमार साव तथा हेडमास्टर के विरूद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। टाटीझरिया प्रखण्ड के सैंकड़ों ग्रामीणों ने हजारीबाग के कमिश्नर कमल जाँन लकड़ा, हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द, डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, डीईओ, डीएसई से विष्णुगढ़ और टाटीझरिया के बीईईओ तरूण कुमार तथा टाटीझरिया के सम्बन्धित स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है ताकि कोई दूसरा स्कूल बच्चों के जीन्दगी से खिलवाड़ नहीं कर सके।

टाटीझरिया के ग्रामीणों ने हजारीबाग के कमिश्नर कमल जाँन लकड़ा, हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द,डीडीसी अभय कुमार सिन्हा से यह भी कहा है कि विष्णुगढ़, टाटीझरिया के बीईईओ तरूण कुमार कभी भी दोनों प्रखण्डों का कभी भी भ्रमण बिल्कुल भी नहीं करते हैं। ये सिर्फ टेबुल वर्क ही करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via