Screenshot 2024 08 18 12 18 06

मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन पलटा,चालक की हुई मौत

जमशेदपुर…मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन पलटा,चालक की मौत,कई जवान घायल:

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20240821 WA0053

रांची:.मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत हो गयी है.घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही हैं सरायकेला- टाटा मार्ग पर स्थित मुडिया गांव के पास की है. घटना उस वक्त हुई, जब जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोडा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि मंत्री चंपाई सोरेन के एस्कॉर्ट वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे वाहन पलट गया. इस हादसे में *चालक विनय कुमार वान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी…. . घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है….सभी पुलिसकर्मी सड़क पर पड़े रहे
वाहन पलटते ही सभी पुलिसकर्मी सड़क पर ही गिर गए. उनके हथियार भी सड़कों पर बिखर गए……

Share via
Send this to a friend