भारत बंद का झारखण्ड के तोपचांची में दिखा असर,
भारत बंद का तोपचांची में दिखा असर, एक घंटे तक नेशनल हाइवे रहा जाम,
तोपचांची: सुभाष चौक में बुधवार को भारत बंद का असर देखने को मिला, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में कृमि लेयर बनाने के विरोध में बुधवार को भारत बंद के विरोध में सैकड़ो की संख्या में बंद समर्थक हाथों में झंडा लेकर नारा लगाते हुए तोपचांची के सुभाष चौक पहुंचे, और नेशनल हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया, करीब एक घंटे तक नेशनल हाइवे पूरी तरह से जाम रहा…….
हेमंत सरकार ने युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा , 23 अगस्त को जनाक्रोश रैली : विकास प्रीतम
बंद समर्थकों ने आरक्षण में कृमि लेयर बनाने के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया, बंद के समर्थन में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो मौके पर पहुंचे और बंद का समर्थन करते हुए कहा कि आन्दोलन करने वाले लोगों की मांग जायज है सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करनी चाहिए। वही मौके पर उपस्थित बिरसा फोर्स के संस्थापक अजमुल अंसारी ने कहा कि sc,st के तरह obc और माइनॉरिटी का भी आरक्षण को खत्म करने का काम करेगा इसलिए sc,st कि मांगे पूरी नहीं होने पर विधानसभा का भी घेराव किया जा सकता है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से तोपचांची पुलिस मुस्तैद दिखी गई, मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मुकेश प्रसाद, आरजेडी महिला नेत्री गुलशन खातून, तोपचांची प्रखंड प्रमुख आंनद महतो, विनय दास, संतोष दास, बालेश्वर दास, बैजनाथ दास, मोहन दास, सीताराम दास, भोला राम सहित अन्य उपस्थित थे….