20250601 155838 1

रांची में वंदे भारत ट्रेन के नाम पर ठगी का सनसनीखेज खुलासा: दर्जनों युवकों से लाखों रुपये ऐंठे

रांची में वंदे भारत ट्रेन के नाम पर ठगी का सनसनीखेज खुलासा: दर्जनों युवकों से लाखों रुपये ऐंठे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची, : रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें वंदे भारत ट्रेन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक शख्स ने कई युवकों से लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित मोइन आलम ने सदर थाना में अब्दुल रहमान के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसने सैकड़ों युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया। खैरियत की बात है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नौकरी का लालच, ठगी का जाल

रातू निवासी और ग्रेजुएशन के छात्र मोइन आलम ने पुलिस को बताया कि उनके फुफेरे भाई ने बड़गाईं निवासी अब्दुल रहमान का जिक्र किया, जो कथित तौर पर वंदे भारत ट्रेन में नौकरी लगवाने का दावा करता था। अब्दुल ने मोइन को प्राइवेट कांट्रेक्ट पर सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का वादा किया, जिसमें 20 हजार रुपये मासिक वेतन और छह साल का कांट्रेक्ट शामिल था। इसके लिए उसने 20-25 हजार रुपये वर्दी और आईकार्ड के नाम पर मांगे।
मोइन ने हटिया स्थित डीआरएम ऑफिस के बाहर अब्दुल से मुलाकात की, जहां उसने जिंदल प्राइवेट लिमिटेड, पूर्व रेलवे रांची के नाम से एक फर्जी आईकार्ड दिखाया। अब्दुल ने मोइन से पैसे उसकी दूसरी पत्नी हसरत प्रवीण के खाते में ट्रांसफर करवाए और वादा किया कि दो-तीन दिन में आईकार्ड और ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा। लेकिन इसके बाद अब्दुल ने फोन उठाना बंद कर दिया।

15-20 युवकों की उड़ी नींद

जब मोइन ने अब्दुल की तलाश शुरू की, तो हटिया स्टेशन पर उसे 15-20 अन्य युवक मिले, जो उसी तरह ठगी के शिकार हुए थे। सभी को अब्दुल ने ज्वाइनिंग लेटर देने के बहाने बुलाया था, लेकिन वह गायब था। पूछताछ में पता चला कि अब्दुल ने कई लोगों से मोटी रकम वसूली:
एजाज हसन: 25,000 रुपये
अमीर सोहेल: 25,000 रुपये
फैयाज अंसारी: 20,000 रुपये
हसीबुल्ल अंसारी: 50,000 रुपये
एयाज आलम: 45,000 रुपये
साहिल राजा: 13,000 रुपये
समी अंसारी: 25,000 रुपये
इलताब अंसारी: 15,000 रुपये
गुफरान अंसारी: 25,000 रुपये
सोहेल अंसारी: 25,000 रुपये
गडविन खलखो: 10,000 रुपये
मोइन का फुफेरा भाई: 20,000 रुपये
अन्य कई लोग भी इस ठगी का शिकार हुए हैं, जिन्होंने अब्दुल को पैसे दिए।

दूसरी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवाए पैसे

जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मोइन ने बताया कि अब्दुल अपनी दूसरी पत्नी हसरत प्रवीण के खाते में पैसे मंगवाता था, जिसे भी वह झांसे में रखता था। जब मोइन बड़गाईं पहुंचा, तो पता चला कि अब्दुल अपने ससुराल में भी नहीं था और कई जगहों पर उसकी तलाश की आखिरकार वह रांची से ही पुलिस के गिरफ्त में आया और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया ।

पुलिस ने शुरू की जांच

सदर थाना पुलिस ने मोइन की शिकायत पर अब्दुल रहमान के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया  है। पुलिस  ठगी के शिकार अन्य युवकों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकता है, जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

Share via
Share via