सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा के साथ आरम्भ.
जामताड़ा : गांधी मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आज से प्रारंभ होगया। कथा के आयोजक द्वरा 251 कन्याओं द्वारा न्यू टाउन दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो बाजार होते हुए मां चंचला मंदिर पहुंचा जिसके बाद पुनः कलश यात्रा स्टेशन रोड होते हुवे कथा स्थल गांधी मैदान पहुंचे। कलश यात्रा के दौरान भजन कीर्तन मंडली शामिल हुए।श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमपूज्य स्वामी श्री इन्द्रदेव ईश्वर आनंद सरस्वती जी महाराज रथ पर सवार थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आदिवासी महिलाओं द्वारा परंपरागत नृत्य से स्वागत किया गया, साथ ही दुर्गापुर के इस्कान मन्दिर के 51 कन्याओं की एक टोली सामुहिक कीर्तन व रासलीला की झांकी कलश यात्रा के दौरान शामिल थे। श्रीमद्भागवत कथा समिति अध्यक्ष मोहन बर्मन ने जानकारी दिया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आज से कलश यात्रा सोभा यात्रा के साथ आरंभ हुआ है। सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया सरकार के द्वरा कोविड 19 के तहत दिये गए दिशा निर्देश का पालन कर ही यहां प्रवेश करें।
जामताड़ा, कार्तिक सिंह





