Shabhendu Adhikari statement isue: शभेंदू अधिकारी के बयान पर झारखण्ड की राजनीति गरमाई एक दूसरे अपर आरोप प्रत्यारोप शुरू
Shabhendu Adhikari statement isue
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रिक्की राज
बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के एक बयान पर झारखंड की राजनीति उबाल पर है कांग्रेश और सत्ताधारी पार्टी जेएमएम ने साफ कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी पूंजी पतियों की पार्टी है और जनता की चुनी हुई सरकार को पैसे के बल पर बाहर करना उनका पहला धर्म बन गया है उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश उसके बाद अब महाराष्ट्र के बाद बीजेपी झारखंड की ओर देख रही है
पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड के सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी के शब्द हो सकते हैं पर इन शब्दों से भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता और उनके चाल चरित्र को उजागर करता है किस तरीके से लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को गिराने का घ्रणित प्रयास भारतीय जनता पार्टी लगातार करती आ रही है..
शुभेंदु अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड की सरकार कोई रसगुल्ला नहीं है जिसे जो चाहे उठा कर खा ले ,…. झारखंड में आदिवासी और मूल वासियों की सरकार है, सबसे मजबूत हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार है…. भाजपा अनेकों प्रयास कर रही है , हालांकि उनके लिए एक सपने की तरह है..
प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरीके से शिवसेना ने सत्ता के मोह में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बनाई और वहां जो सरकार की दुर्दशा हुई यह सभी को पता है…. ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी मौजूदा सरकार में अंतर्विरोध स्पष्ट रूप से दिखता है…. ऐसे भी जब सत्ता के लोभ में जब अलग अलग विचारधारा के दल एक साथ आते हैं , तो हमारा भी यह मानना है कि मजूदा झारखण्ड की सरकार में इतना अंतर्विरोध है कि हमें कुछ करने की आवश्यकता नहीं है , यह सरकार खुद ब खुद गिर जाएगी, अपना टर्म भी पूरा नहीं करेगी..





