1 करोड़ इनामी भाकपा माओवादि प्रशांत बोस की पत्नी को पड़ा मिर्गी का दौरा सरायकेला से लाना पड़ा रिम्स,जानिए क्या है हाल ?
भाकपा माओवादियों के शीर्ष पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किसन दा की पत्नी शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा 61 वर्षीय को मिर्गी का दौरा (Convulsion) आने के बाद राजेंद्रप्रसाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, शीला मरांडी उर्फ़ शीला हांसदा को मिर्गी का दौरा सरायकेला में आया था. जिसके बाद वहां के डॉक्टर की देखरेख में उन्हें इलाज के लिए रिम्स लाया गया. राजेंद्र प्रसाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के पेइंग वार्ड के पहले माले पर स्थीत कमरा नंबर A-3 में उनका इलाज फिलहाल चल रहा है।
इन्हे भी पढ़े :- सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षाफल में 230 नंबर वाले पास और 272 वाले होजाते है फ़ैल !
बताए चले की शीला हंसा उर्फ़ शीला मरांडी का इलाज रिम्स के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक करने में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ रिम्स के पेइंग वार्ड में शीला हांसदा के एडमिट होते के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, शीला मरांडी को पहले से ही शुगर और थायराइड की समस्या है . शीला मरांडी को रिम्स में एडमिट करने के बाद उनके ब्लड प्रेशर की जांच भी की गयी है, जिसमे हांसदा का बीपी सामान्य पाया गया है. वहीं इलाज कर रहे डाक्टरों ने सीटी स्कैन और अन्य रूटीन जांच के लिए ब्लड सैंपल कलेक्ट कर लिया है. डाक्टर फील हाल शीला मरांडी के रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं. आने वाली रिपोर्ट के ही आधार पर आगे की इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएग।
इन्हे भी पढ़े :- गढ़वा रोड स्टेशन पर 100 फिट ऊंचे अशोक स्तंभ राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया।