20201109 175924

गंगा उत्सव के पहले दिन श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

रामगढ़, आकाश शर्मा.

रामगढ़ : रामगढ़ जिले में 9 नवंबर एवं 10 नवंबर को गंगा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। दो दिवसीय गंगा महोत्सव के पहले दिन सोमवार को रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया तालाब एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हेसला के समीप दामोदर घाट पर साफ सफाई, वृक्षारोपण एवं श्रमदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया तालाब में साफ-सफाई एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़ श्री संदीप सिंह सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया गया।

मौके पर माननीय विधायक श्रीमती ममता देवी ने कहा कि गंगा उत्सव के तहत रामगढ़ जिले के विभिन्न तालाबों, नदियों आदि में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में सभी जिले वासियों से अपील है कि वे अपने स्तर से अपने आसपास के तालाबों, नदियों आदि में स्वच्छता बनाए रखने हेतु स्वयं भी आगे आकर श्रमदान करें।

*मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त रामगढ़ श्री संदीप सिंह ने कहा कि रामगढ़ जिले के विभिन्न जल स्रोतों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 9 नवंबर एवं 10 नवंबर को दो दिवसीय गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हम रामगढ़ क्षेत्र के बिजुलिया तालाब एवं नगर परिषद क्षेत्र के हेसला के समीप दामोदर घाट में साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इसका उद्देश्य बस यही है कि लोग अपने नैतिक जिम्मेवारी को समझें एवं रामगढ़ जिले के विभिन्न जल स्रोतों को स्वच्छ रखने हेतु स्वयं भी पहल करें।

बिजोलिया तालाब के बाद जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हेसला के समीप दामोदर घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक, उपायुक्त, अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों द्वारा व्यापक रूप से सफाई कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का समापन विधायक रामगढ़, उपायुक्त सहित अन्य ने वृक्षारोपण के माध्यम से किया। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रामगढ़, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via