Img 20210129 Wa0018

सीएम से मिले सिमडेगा व कोलेबिरा विधायक.

सिमडेगा : कोलेबिरा विधायक नमन विक्‍सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शुक्रवार को जिले की समस्‍याओं को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मौके पर विधायकों ने पलायन की समस्‍या पर अंकुश लगाने के लिए पहल करने की बात कही। सीएम को बताया कि जिले में रोजगार नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्‍या में लोग पलायन करने को विवश हैं। सरकार जिले में ही रोजगार सृजन कर पलायन पर अंकुश लगाने के लिए पहल करें। कहा कि जिले की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा को भी दुरुस्‍त करने की जरुरत है। जिले में चिकित्‍सकों की कमी के कारण जिले के लोग अपना इलाज कराने के लिए रांची, राउरकेला सहित अन्‍य दूसरे शहरों में इलाज कराने को विवश है। सिंचाई के लिए जिले में पर्याप्‍त सुविधा नहीं है। शहरी क्षेत्र का आधे से भी अधिक आबादी पाईपलाइन जलापूर्ति सुविधा से वंचित है। इस पर दुरुस्‍त कराने की जरुरत है।

उन्‍होंने केलाघाघ डैम, रामरेखा धाम का विकास कराने की अपील की। वहीं जिले के खिलाडि़यों को समुचित मान सम्‍मान देते हुए रोजगार देने की अपील की। विधायकों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक से लोग सालों भर परेशान है। सरकार हाथियों के आतंक से बचाने के लिए स्‍थाई समाधान करे।विधायकों ने पारा शिक्षकों सहित सभी विभागों में कार्यरत अनुबंध कर्मियों की सेवा स्थाई कराने की भी मांग की।

अल्‍पसंख्‍यक स्‍कूलों में जल्‍द हो शिक्षकों की नियुक्ति
दोनों विधायक ने सीएम से अल्‍पसंख्‍यक स्‍कूलों में बंद पड़े अनुदान एवं शिक्षक बहाली की जानकारी दी। उन्‍होने बताया कि राज्‍य की शिक्षा व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने में अल्‍पसंख्‍यक स्‍कूलों का योगदान अहम रहा है। लेकिन अनुदान बंद होने एवं शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण इन स्‍कूलों की शिक्षा व्‍यवस्‍था चरमरा गई है। जल्‍द इन स्‍कूलों को अनुदान देते हुए स्‍कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति कराने की मांग की।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via