Img 20201017 Wa0075

कांग्रेस पार्टी कृषि कानून के खिलाफ गरजा पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाया।

सिमडेगा कांग्रेस ने कृषि कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया ।शनिवार को गरजा पंचायत में हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी सह जिला महासचिव खुशी राम कुमार प्रखंड अध्यक्ष नवीन बीरेंद्र तिर्की एवं आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनूप लकड़ा के अगुवाई में अभियान चलाया गया । अभियान प्रभारी खुशी ने कहा कि मोदी सरकार जन विरोधी सरकार है। कृषि कानून में किसानो की भावना का ख्याल नही किया गया है भारत कृषि प्रधान देश है। किसान देश के अन्नदाता हैऔर इन्ही के साथ नाइंसाफ़ी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । तिर्की ने अपने वक्तव्य में कहा कि मोदी सरकार कार्पोरेट घरानो का कठपुतली बनकर रहा गयी है। देश के किसान कभी माफ नही करेगे। आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनूप लकड़ा ने कहा वर्तमान केन्द्र सरकार की नजर यहाँ के किसानो की जमीन पर है। पूर्व मे कांग्रेस की सरकार देश मे कृषि की उन्नति के लिए हरित क्रांति लाई थी । लेकिन यह सरकार इसके विपरीत काम कर रही है जिससे देश के किसानों में भारी रोष है ।आज पुरे देश के किसान इस कानून के विरोध मे धरना अंदोलन व अनशन तक कर रहे है। हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से पंचायत अध्यक्ष शंकर प्रधान, प्रखंड उपाध्यक्ष सह गरजा मुखिया सिलबेस्टर बघवार, जुएल बड़ा अरुण प्रसाद अनिल डुंगडुंग घूरन प्रधान फेकू प्रधान भोकरो प्रधान रोजलिया कुल्लु आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via