20250709 143200

सिमडेगा: प्लेस ऑफ सेफ्टी से फरार छह बालकों में से चार बरामद, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

सिमडेगा: प्लेस ऑफ सेफ्टी से फरार छह बालकों में से चार बरामद, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा, : सिमडेगा के प्लेस ऑफ सेफ्टी (बाल संप्रेक्षण गृह) से 6 जुलाई 2025 की रात विभिन्न कांडों में संलिप्त छह विचाराधीन बालकों ने चहारदीवारी फांदकर फरार होने की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बालकों को बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. अर्शी ने बताया कि शेष दो बालकों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी बरामद कर लिया जाएगा।

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाकर चार बालकों को सुरक्षित बरामद किया। इस मामले में सिमडेगा थाना में अधिसूचित सुरक्षा स्थल के अधीक्षक के आवेदन पर कांड संख्या 76/25, दिनांक 07.07.2025, धारा 262/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद चारों बालकों को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, जांच समिति गठित

एसपी ने बताया कि इस घटना में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण प्लेस ऑफ सेफ्टी में तैनात एक हवलदार और चार आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उपायुक्त के निर्देश पर उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) शामिल हैं। इस समिति को तीन दिनों के भीतर स्थल निरीक्षण कर दोषी और लापरवाह व्यक्तियों की जिम्मेदारी तय करते हुए जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

पहले भी हो चुकी हैं छापेमारी

एसपी ने जानकारी दी कि इस घटना से पहले 23 अप्रैल 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा ऑडिट किया गया था। इसके अलावा, 11 मई, 14 जून और 17 जून को छापेमारी की गई थी, जिसमें 14 जून को तीन मोबाइल और 17 जून को दो मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।

नरेश शर्मा, सिमडेगा

Share via
Send this to a friend