20201212 193033

उपायुक्त ने किया बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.

सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत् जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक की गयीं। समीक्षा के दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव में कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, एएचटीयू, पीएलभी, चौकिदार, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को बाल संरक्षण से संबंधित प्रशिक्षण दिलाने को कहा। विषम परिस्थिति क्षेत्र को चिन्हित करते हुए जितने भी व्यक्ति बाहर से जिले में आ रहे है, उनका चौकिदार के माध्यम से सूची तैयार करें। श्रम अधीक्षक सभी व्यक्तियों का पंजीकरण करेंगे। सिमडेगा से जब भी बाहर जाते हैं, तब उन पर निगरानी रखे कि अपने साथ किसी अन्य को तो नहीं ले जा रहे हैं।

बाल मजदूरी को रोकने हेतु श्रम अधीक्षक को सिमडेगा से राउरकेला चलने वाले वाहनों का छापामारी करने का निर्देश दिया। धावा दल जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर बनाया गया है। बाजार के दिन छापामारी करते हुए बाल श्रम से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। बाल संप्रेक्षण गृह में रहने वाले बालकों को जैविक खाद् बनाने का प्रशिक्षण आत्मा से कराने का निर्देश दिया। बाल संप्रेशन गृह में स्मार्ट क्लास, योगा, कल्चर एक्टीविटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी पंचायत भवन में महिला उत्पीड़न जागरूकता से संबंधित फ्लैक्स लगाया जाए। ताकि वे वीर बुधू आश्रय गृह में संचालित वन स्टाॅप सेन्टर में अपनी शिकायत दर्ज करा सके।

बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला, श्रम अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, अधीक्षक बाल संप्रेशन गृह के अलावे अन्य उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via