Img 20201212 Wa0077

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ किया बैठक.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरीडीह : राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख अचानक शनिवार को जमुआ पहुंच गए इस दौरान जमुआ के स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों से भी भेंट करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के कहने पर जमुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा वहां की स्थिति की जानकारी ग्रामीणों से ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस अस्पताल में महिला चिकित्सक का पदस्थापन होना आवश्यक है। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस अस्पताल में महिला चिकित्सक का पदस्थापना किया जाएगा। जमुआ स्थित हरला अहार का भी जीर्णोद्धार करवाने की भी बात कही। कहा कि इस अहार का जीर्णोधार होने पर आसपास के क्षेत्रों में कृषि करना सुलभ हो जाएगा ।

वहीं कुछ लोगों ने जमुआ के अंचलाधिकारी के क्रियाकलापों से मंत्री को अवगत कराते हुए कई शिकायतें की, वही ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी की शिकायत सुनने के पश्चात विभागीय सचिव को इस बात की जानकारी दिए जाने की तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। कृषि विभाग के संदर्भ में लोगों ने बीज वितरण में गड़बड़ी की भी शिकायत की इस पर मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग के डायरेक्टर द्वारा इसकी जांच करवाई जाएगी। कहा कि राज्य में गरीबों की सरकार है यहां लूट की छूट कदापि नही दी जाएगी। किसानों के ऋण माफी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2000 करोड़  रुपए की बजट बनाया गया है जिसमें ₹50000 तक की कृषि ऋण माफ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऋण माफी अभी प्रक्रिया अंतर्गत है जिस पर 30 दिसंबर तक राज्य सरकार इस पर पूर्ण निर्णय ले लेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में कृषि क्लिनिक भी खोले जाएंगे, जमुआ में भी कृषि क्लीनिक खोलने की संभावना है। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स, कृषि निर्यात नीति, सब्जियों का एनएसपी तय, करने जा रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री बादल पत्रलेख के समक्ष जमुआ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महासर इमाम, कांग्रेसी नेत्री मंजू कुमारी, उपप्रमुख चंद्रशेखर राय,बअसलम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via