Img 20201212 Wa0078

कृषि मंत्री ने भूमि संरक्षण अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण केंद्र डेमोटाँड में शनिवार को विभागीय पदाधिकारिओं तथा कृषकों के साथ बैठक की.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : झारखण्ड सरकार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख भूमि संरक्षण अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण केंद्र डेमोटाँड में शनिवार को विभागीय पदाधिकारिओं तथा कृषकों के साथ बैठक की। कृषि मंत्री ने राज्य सरकार के योजनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुए अब तक के उपलब्धिओं को बताया। उन्होंनें टीम भावना के साथ कृषि,पशुपालन के क्षेत्र में एक बड़ी बदलाव लाने की बात कही, उन्होंनें कृषकों के ऋण माफी को लेकर कहा कि 50 हजार तक के कर्ज माफी करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है, जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी। विगत 3 वर्षो में 477 करोड़ रुपए का बीमा बीमा कम्पनियों के द्वारा कृषकों का कराया गया था, जिसमें केवल 80 करोड़ बीमा का दावा निष्पादित किया गया जो दुखद है।

वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होते होते किसान मछली, अण्डा के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो रहे है। सरकार कृषकों की समस्या को लेकर संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंनें क्षेत्रीय स्तर पर अधिकारियों को भी संवेदनशील होकर कार्य करने की बात कही। डेमोटाँड स्थित जैस्मीन संस्था की भूरी भूरी की प्रशंसा करते हुए यह संस्थान को पूरे देश के लिए आदर्श केंद्र होने की बात कही। उन्होंनें कहा कि बिरसा किसान योजना के नाम से उन्नत तकनीक के प्रशिक्षण से कृषकों को समृद्ध किया जायेगा। साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन कॉर्प पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंनें मौके पर चुरचू से आये महिला समूहों की महिलाओं को चना और सरसों के बीज का वितरण किया।

इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा झेत्र के विधायक अमित कुमार यादव, बड़कागाँव विधानसभा झेत्र की विधायक अम्बा प्रसाद एवं माण्डू विधानसभा झेत्र के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल तथा रामगढ़ विधानसभा झेत्र की विधायक ने भी कृषकों और जैस्मीन संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तार से चर्चा की। उन्होंनें इस केंद्र को पर्यटन के दृष्टिकोण से भी आदर्श बताया। साथ ही हजारीबाग के लिए गौरव होने की बात कही। इस अवसर पर विभागीय सचिव, निदेशक फिशरीज, भूमिसंरक्षण निदेशक, सीईओ जैस्मीन सभी ने एक मंच पर आकर सरकार द्वारा कृषकों के उथ्थान के लिए बनाये जा रहे नीतियों एवं योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने स्टेट ऑफदी आर्ट के तर्ज पर जैस्मिन संस्था के कार्य प्रणाली की तारीफ की। आगे आने वाले दिनों में सरकार के तरफ से विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर जिलास्तरीय कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सभी पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via