IMG 20240820 WA0040

सिमडेगा में मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने का निर्देश

सिमडेगा नरेश की कलम से —

Simdega :-सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन को लेकर चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में कहा गया कि सभी बूथों में अनुपातिक समानता पर विशेष कार्य किए जाएं।बी एल ओ तथा सुपरवाइजर के कार्यो को देखने बी डी ओ स्वयं बूथों पर जाएं।

BJP आक्रोश रैली में झारखंड के पश्चिम सिंहभूम से हजारों भाजपा समर्थन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराओ

साथ ही फॉर्म 7 एवं फ़ॉरम 8 का सत्यापन बूथवार कर रिपोर्ट दें। कोई नए मतदाता जिनकी उम्र 1 जुलाई 2024को 18 वर्ष हो चुकी है,वे छूटे नहीं। बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप दोराईबुरु,उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via