सिमडेगा (Simdega) जिले के कोलेबिरा में उग्रवादियों (Naxal) ने मचाया तांडव

नरेश शर्मा / सिमडेगा  (Simdega) 

जेसीबी और ट्रैक्टर जलाया की फायरिंग

सिमड़ेगा जिले में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से पीएलएफआई उग्रवादियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उत्पात मचाया है।
सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी एवं ट्रैक्टर में पीएलएफआई उग्रवादियों ने आग के हवाले करते हुए फायरिंग भी की हैं।

ED आफिस जाने से पहले CM हेमन्त ला छलका दर्द ।

जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवाटोली पंचायत में कोलेबिरा हरिजन कॉलोनी के समीप हो रहे पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व टैक्टर को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। इस दौरान उग्रवादियों ने ।

फ्रिज में श्रद्धा(shraddha) के सिर को निहारता रहता था आफताब !

निर्माण कार्य में लगे रात्रि गार्ड से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य में लगे कर्मियों का मोबाइल नंबर मांगा इसी दौरान साथ में पेट्रोल लेकर आए उग्रवादियों ने ट्रैक्टर व जेसीबी को आग के हवाले कर दिया इधर सूचना के बाद सुबह कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने लेवी के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका व्यक्त की है। उग्रवादियों द्वारा लगाए गए पोस्टर में विकास टाइगर ने घटना की जिम्मेदारी ली है।

सद्दाम पर पहाड़िया जाती के आदिवासी लड़की से दुष्कर्म (RAPE) का आरोप , प्राथमिकी दर्ज 10 हजार का प्रलोभन देकर दिल्ली ले गया था, पीड़िता जान बचाकर भागी

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद की सुबह कोलेबिरा थाना के एसआई सुमन पांडे घटनास्थल पर पंहुचे। निर्माण कार्य ब्रज पावर लिमिटेड कंपनी द्वारा कराया जा रहा था जलाया गया ट्रैक्टर नवाटोली निवासी प्रदीप कुमार साहू का है। ग्रिड निर्माण कार्य में कार्यरत रात्रि गार्ड सुनील कुमार यादव व रामलाल लोहरा ने बताया की रात्रि लगभग 11:30 बजे दो की संख्या में उग्रवादियों ने पूछताछ करते हुए साथ में लाए इंधन को छिड़कर ट्रैक्टर व जेसीबी में आग लगा दिया। और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की और गार्ड के टॉर्च लेकर चलते बने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via