Cm New

एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले में 9:30 घंटे तक हुई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन( CM) से

Cm News

1000 करोड़ के खनन घोटाले में ED ने साढ़े नौ  घंटे  तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ  की । उसके बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ईडी के के दफ्तर से बाहर निकले और मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका खूब स्वागत किया इससे पहले हेमन्त सोरेन आज दोपहर करीब 11.50 बजे हिनू एयरपोर्टसे पहले  रोड स्थित ईडी आफिस पहुंचे। सीएम के अंदर जाते ही ईडी आफिस का गेट बंद कर दिया गया।

सिमडेगा (Simdega) जिले के कोलेबिरा में उग्रवादियों (Naxal) ने मचाया तांडव

अंदर कार्यालय में ईडी के अफसरों ने उनसे पूछताछ शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार सोरेन से साहेबगंज में हुए खनन घोटाले में उनके विधायक प्रतिनिधि की संलिप्तता से लेकर कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल के साथ उनके व्यवसायिक रिश्ते से जुड़े दर्जनों प्रश्न हेमंत सोरेन से किये गये। पूछताछ के बीच में वहीं सीएम हाऊस से खाना मंगवाकर हेमंत सोरेन ने दोपहर का भोजन भी लिया। इस दौरान हिनू चौक से लेकर सीएम हाऊस तक झामुमो कार्यकर्ता जुटे रहें।

एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले में 9:30 घंटे तक हुई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन( CM) से

सीएम के पहुंचने के पहले ईडी आफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। ईडी गेट से हिनू चौक तक सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने ईडी के कई सवालों का जवाब नहीं दिया और कई सवाल का जवाब उन्होंने कुछ दिनों बाद देने की बात कही हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रेम प्रकाश को जानने से इंकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via