Dhanbad

DHANBAD: जमीन के धसने से मंदिर तीन फ़ीट निचे गया लोगों में हड़कंप

 

रिपोर्ट / साकेत सिन्हा 

DHANBAD: झारखण्ड में ED भले ही अवैध खनन की जाँच कर रही हो लेकिन अवैध खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक गंभीर मामला झारखण्ड के धनबाद जिले में सामने आया है जहाँ अवैध खनन के कारण जमीन तीन फ़ीट निचे चली गयी है। हाल ऐसा है की देखने में एक मंदिर आपको जमीन के निचे जाता दिखाई देता है और  मंदिर एक ओर झुकने लगा  है।

Dhanbad 1

 

इलाके में दरार पड़ चुकी है। जमीन धंसने की सूचना मिलने पर इलाके में दहशत है। धंसान क्षेत्र के पास ही करीब 20-25 परिवार रहते हैं। हादसा बलियापुर प्रखंड स्थित अलकडीहा ओपी क्षेत्र में पहाड़ीगोड़ा सेंट्रल सुरुंगा शिवमंदिर के समीप हुआ। बताया जाता है कि अवैध खनन की वजह से तड़के भूधंसान की घटना घटी। इसकी जद में आकर स्थानीय शिव मंदिर लगभग तीन फीट धंस चुका है। आसपास के क्षेत्र में जमीन में लगभग दस फीट के दायरे में दरारें पड़ गई है।

मंदिर धसने से ग्रामीण दहशत में 

घटनास्थल से लगभग पांच सौ फीट की दूरी पर नेपाली धौड़ा स्थित है। भू-धंसान से यहां रहनेवाले लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि जहां जमीन धंसी, उस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन धड़ल्‍ले से किया जाता है। अवैध खनन की वजह से जमीन अंदर से बिल्‍कुल खोखली हो चुकी है। बताया जाता है कि यही भूधंसान का कारण बनी।

एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले में 9:30 घंटे तक हुई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन( CM) से

 

पिछले दिनों अवैध खदान में चाल गिरने से कई लोगों के दबने की खबर आयी थी। वैसे आपको जानकर आश्चर्य होगा की धनबाद एक ऐसा जिला है जिसका एक झरिया एक शहर है जिसमे पूरा शहर अंदर से खोखला हो चूका है वहां की स्थिति यह है की कई बार आदमी खड़े खड़े जमीन के अंदर चला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via