asam cm

विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची होगी जल्द जारी, AJSU के साथ 10 सीटों पर सहमति बनी।

विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जल्द होगी जारी , AJSU के साथ 10 सीटों पर सहमति बनी।

asam cm
BJP

रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव सह प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि दो-तीन दिनों के अंदर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के तहत आजसू पार्टी के साथ 10 सीटों पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि संभावना है की सीटों की संख्या में एक सीट का इजाफा भी हो सकता है या फिर एक सीट काम भी हो सकता है। जनता दल यूनाइटेड के संबंध में हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि जदयू के साथ दो सीट पर बातचीत हो रही है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट के साथ भी एनडीए गठबंधन के तहत बातचीत चल रही है। चुनाव सह प्रभारी ने कहा कि इलेक्शन कमिशन की ओर से विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी की ओर से पहली सूची लगभग बनकर पूरी तरह से तैयार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via