सिमडेगा बजरंग दल सदस्यों ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन त्यौहार
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व:
झारखण्ड, सिमडेगा:(simdega rakhi special) सिमडेगा बजरंग दल के सदस्यों ने रक्षा बंधन का त्योहार सोमवार को अनाथ बच्चों के साथ मनाया….बजरंग दल के सदस्य अनाथ आश्रम, सहयोग विलेज आश्रम पहुंचे और आश्रम में रहने वाले अनाथ एवं गरीब बच्चों के साथ मिलकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया…. मौके पर आश्रम में रहने वाली छोटी बच्चियों से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राखी बंधवाई और सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर राखी की शुभकामना दी….. विहिप के जिला मंत्री कृष्णा शर्मा और नगर संयोजक मानस प्रसाद ने कहा कि अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चें भी समाज के अंग है….पर्व त्योहार के मौके पर बच्चें खुद को अकेला न समझे, इसी उददेश्य से उनके बीच आकर राखी बंधवाया गया है। उन्होंने कहा कि अनाथ आश्रम के बच्चों के हर दुख तकलीफ में बजरंग दल हमेशा साथ खड़ा नजर आएगा। इधर राखी बांधने के बाद आश्रम के बच्चें भी खुश नजर आ रहे थे। बजरंग दल के द्वारा सभी बच्चों के बीच मिठाई, विस्किट आदि का भी वितरण किया गया….. मौके पर गोल्डन डे,प्रिंस,सूरज,मिकी गोयल,अंकित,शुभम,,बाबूलाल,टुकटुक,सुमन शामिल हुए……..