Subodh Jha

बरोदा घाट मंदिर प्रांगण में हुई बागबेड़ा महानगर विकास समिति की बैठक

बागबेड़ा महानगर विकास समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुबोध झा की अध्यक्षता में बरोदा घाट मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सुबोध झा ने कहा कि हम सभी ग्रामीण बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह पंचायत क्षेत्र से आते हैं. बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना भी यहां के लोगों को उपलब्ध हुई है. फिर बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, गोविंदपुर या रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों के लोगों को बिजली का बिल शहरी दर पर क्यों लिया जाता है

इसे भी पढ़े :-

भारत छोडो आन्दोलन के 79 साल, झारखंड के सपूतो ने भी दी थी शहदत

समाधान नहीं निकला तो हम आंदोलन करेंगे
सुबोध झा ने कहा बिजली का बिल भी सरकार ग्रामीण दर पर लेने का आदेश जारी करे. जब ग्रामीण जनता को शहर की कोई मौलिक सुख-सुविधा उपलब्ध नहीं है, और हम सभी पंचायत के अंतर्गत आते हैं, तो जो भी टैक्स है चाहे वह किसी भी रूप में है, पंचायती दर पर लिया जाए. यदि ऐसा नहीं है तो फिर हम सभी को नगर निगम औद्योगिक नगरी या नगर पालिका में शामिल किया जाए. यदि इसका समाधान नहीं निकला तो इस मुद्दे को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी. आज की बैठक में संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष छोटू राय मुर्मू, प्रभा हरदा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु सिंह, सपन दास, श्वेता कुमारी, संदीप श्रीवास्तव, सपन कुमार दास, आसिफ हुसैन, अमीना खातून सहित कई अन्य शामिल हुए

इसे भी पढ़े :-

बेंगलुरु से गिरफ्तार हुआ मनोज झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via