20210212 194208

ग्रामीणों के बीच सोलर लाईट वितरण किया गया.

खलारी : खलारी सीसी एल सी एस आर फण्ड के अन्तर्गत खलारी पंचायत स्थित सुदुरवर्ती गाँव बलथरवा के मडई टोगरी के ग्रामीणों को सी सी एल के महाप्रबंधक संजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को सीएस एस आर के सामाजिक सशक्तिकरण के अन्तर्गत लैटर्न लाईट (सोलर एल ई डी ) लाइट का वितरण कर हर घर रौशन करने की पहल की गई।

मौके पर उपस्थित संजय कुमार ने कहा कि खलारी प्रखण्ड के सुदुरवर्ती गावों के ग्रामीणों को हर घर रौशन करने के लिए सी सी एल के द्वारा ग्रामिणो को लैटर्न लाईट (सोलर एल ई डी ) लाइट दिया गया । वही मौके पर मौजूद खलारी पंचायत की मुखिया वीणा देवी ने बताया की पंचायत के सुदुरवर्ती गावों के लोगों को सही से लाइट उपलब्ध नहीं होता जिससे कई अप्रिय धटना ग्रामिणो के साथ घटित हो जाया करती थी। इस लाईट से ग्रामिणो को बहुत लाभ होगा क्योंकि यह सौर ऊर्जा से चार्ज बहुत आसानी के साथ किया जा सकता है तथा कही भी आराम से इस लाइट को ले जाया जा सकता हैं और लैटर्न लाईट (सोलर एल ई डी ) इस अपने घरो को रौशन कर सकते हैं। और खुद सुरक्षित रख सकते हैं ।मौके उपस्थित शाशि कुमार सिंह, जाहिद अंसारी, सुनील कुमार इत्यादि मौजूद थे।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via