IMG 20250329 WA0004

झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर शहर में विशेष तैयारियां, घर से निकलने के पहले देख ले रूट लाइन।

झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर शहर में विशेष तैयारियां, घर से निकलने के पहले देख ले रूट लाइन।

Special preparations in the city for Sarhul, the most important festival of Jharkhand, check the route line before leaving home.
Special preparations in the city for Sarhul, the most important festival of Jharkhand, check the route line before leaving home.

रांची: झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर शहर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है..सरहुल पूजा को लेकर सिरमटोली चौक पर भव्य तरीके से सभी व्यवस्था की जा रही है. आपको पता है की 1 अप्रैल को रांची में सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जायेगी इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं.. इससे संबंधित रूट चार्ट ट्रैफिक एसपी ने जारी कर दिया है…जारी आदेश के मुताबिक मंगलवार सुबह 6 बजे से रात्रि 12.30 बजे तक शहर में भारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सभी प्रकार के भारी वाहन रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य तक जायेंगे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही आ सकेंगे और वहीं से अन्य मार्गों पर जा सकेंगे.
जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक तक के मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
पुराने नगर निगम कार्यालय मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

IMG 20250329 WA0005

अपर बाजार से शहीद चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
थड़पखना मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
विष्णु सिनेमा हॉल से मुख्य सड़क की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
वेस्टर्न अपर बाजार से मेन रोड टैक्स स्टैंड तक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
चर्च रोड से मेन रोड की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
करबला चौक से रतन पीपी की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
पीपी कंपाउंड से सुजाता की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
राजेंद्र चौक से सुजाता की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
बहुबाजार से पटेल चौक, सुजाता चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
जमशेदपुर से नामकुम होते हुए चुटिया की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
कांटाटोली से बहुबाजार आने वाले वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा, वहां से चुटिया मार्ग पर परिचालन होगा.
पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
Share via
Send this to a friend